105 साल की रामबाई 45 सेकंड में ही दौड़ गईं 100 मीटर की रेस (Video)

बुधवार, 22 जून 2022 (16:05 IST)
अगर हौसले बुलंद हों और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उम्र बाधा नहीं बनती और हरियाणा की 105 साल की धाविका रामबाई ने 100 और 200 मीटर की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर इसे सही साबित कर दिया।

चरखी दादरी जिले के कदमा गांव की रामबाई ने वडोदरा में आयोजित राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के शुरुआती दिन 100 और 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करने के साथ उम्र को बौना साबित किया।उन्होंने इसके साथ ही दिवंगत मान कौर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिन्होंने 101 साल की उम्र में इस तरह की दौड़ में हिस्सा लिया था।
Koo App
#105yearsold #rambaigold #nationalathlete #haryana Haryana’s Rambai broke the record of late Man Kaur, and won gold. Rambai became the 105 year old female athlete to complete the 100 meters race in 45.04seconds. - Gayatri Sharma (@gayatrisharma17) 21 June 2022
अपनी इस उपलब्धि के बाद रामबाई ने कहा, ‘‘ अब मुझे कोई रोक नहीं सकता।’इस स्पर्धा में सब की नजरें रामबाई पर ही थी और उन्होंने 100 मीटर की दौड़ को 45.40 सेकंड और 200 मीटर दौड़ को एक मिनट 52.17 सेकंड में पूरा कर ‘गोल्डन डबल’ हासिल किया।

उनसे पहले मान कौर ने 2017 में 101 साल की उम्र में 100 मीटर की दौड़ को 74 सेकंड में पूरा किया था।रामबाई ने कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश हूं। यह एक दुर्लभ अहसास है।’’

उम्र के इस पड़ाव पर भी खुद को इतना फिट रखने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर सुबह जल्दी उठती हूं और जॉगिंग करती हूं। मैं अपने घर के सारे काम खुद करती हूं। मैं खेतों मैं भी रोज काम करती हूं।’’

रामबाई का जन्म 1917 में हुआ था, जब प्रथम विश्व युद्ध अपने चरम पर था और जॉर्ज पंचम (महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दादा) का भारत पर शासन था।
Koo App
Age is just a number...it is the spirit that keeps one youthful. Rambai, the 105 year old super dadi from Haryana created a record by sprinting 100 meters in just 45.40 seconds...winning the National Open Masters Athletics Championships in Vadodara recently. The secret of her health lies in her daily diet of 1 litre milk, half kg curd, 250 desi ghee, bajra roti and above all positive thinking. Long live the young dadi  salutes to her positivity and spirit.. #yogaday - Manju Mehta Bhatt (@manju_mehta_bhatt) 21 June 2022
रामबाई ने एक साल पहले ही दौड़ना शुरू किया है और कहा, ‘‘ मेरा यह प्रदर्शन मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा।’’उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘ अब कोई मुझे रोक नहीं सकता है। मुझे खुद पर भरोसा है। मैं अब विदेश में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहती हूं। ’’

रामबाई की पोती शर्मिला सांगवान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में उनकी दादी के बाद दूसरे सबसे उम्रदराज धावक की उम्र 84 वर्ष है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी