खबरों के मुताबिक भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) इनकी जांच करेगा। 12 मई को आनंद के भालेज, खंभोलज और रामपुरा गांवों से खबर आई कि अंतरिक्ष से मलबा गिरने की खबरें आईं। पुलिस के मुताबिक अंतरिक्ष मलबे से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
खबरों के मुताबिक 12 मई को शाम को पहली बड़ी, काली धातु की गेंद जिसका वजन लगभग पांच किलोग्राम था, आणंद के भलेज गांव में आसमान से गिरी। इसके बाद खंभोलज में दो समान टुकड़े गिरे और रामपुरा से भी सूचना आई। हालांकि अभी जांच चल रही है।