वालेकास में रविवार को खेले गए मैच में रायो ने रीयाल मैड्रिड पर 1-0 से जीत दर्ज की। इस तरह से जिदान के दूसरे कार्यकाल में रीयाल ने जो 8 मैच खेले, उनमें से उसे केवल 4 में ही जीत मिली। टीम के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि जिदान की कोच के रूप में वापसी के बाद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।