400 मीटर विश्व चैंपियन फेलिक्स रविवार को अमेरिकी ट्रायल में 200 मीटर में 22.54 सेकंड का समय लेकर चौथे स्थान पर रहीं। वे सेकंड के सौवें हिस्से के अंतर से रियो में अपना स्थान पक्का करने से चूक गईं। विश्व चैंपियन टोरी बोवी ने 22.25 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया। दीजाह स्टीवंस (22.30) दूसरे और जेन्ना प्रान्दिनी (22.53) तीसरे स्थान पर रहीं। ट्रायल में शीर्ष तीन स्थान पर रहने वाले एथलीटों को ही ओलंपिक के लिए जगह मिलेगी।
फेलिक्स इस वर्ष ट्रायल से पहले तक 200 मीटर में नहीं दौड़ीं थीं। उन्होंने 10 दिन के अमेरिकी ट्रायल में इससे पहले 400 मीटर में जीत हासिल की थी। बोवी ने चार साल पहले घर में बैठकर लंदन ओलंपिक देखा था, लेकिन इस बार वे रियो जा रही हैं। बोवी ने कहा कि उनके लिए यह सपना सच होने जैसा है कि वे अमेरिकी चैंपियन बनकर ओलंपिक में उतरेंगीं।
अमेरिकी ट्रायल में महिला 400 मीटर बाधा दौड़ में इस साल का सबसे तेज रिकॉर्ड बनाते हुए दालिलाह मोहम्मद ने 52.88 सेकंड का समय निकाला, जबकि पुरुष वर्ग में 35 वर्षीय केरोन क्लिमेंट ने 48.50 सेकंड का समय निकाल तीसरी बार ओलंपिक टीम में स्थान पक्का किया।