फेडरर और जोकोविच अंतिम 16 में, ज्वेरेव बाहर

रविवार, 2 सितम्बर 2018 (16:36 IST)
न्यूयॉर्क। 5 बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 6-4, 6-1, 7-5 से शिकस्त देकर यूएस ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। दूसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के इस खिलाड़ी ने किर्गियोस के खिलाफ नेट पर शानदार खेल और 51 विनर लगाकर चौंका दिया। किर्गियोस हालांकि पहले सेट के 7वें गेम में 4 ब्रेक प्वॉइंट में से 1 को भी भुना लेते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
 
 
फेडरर को यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में 13वीं बार जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन से भिड़ना होगा। मिलमैन कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशिकिन को 6-4, 4-6, 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम 16 में पहुंचे हैं। फेडरर अगर मिलमैन की चुनौती से पार पा लेते हैं, तो क्वार्टर फाइनल में उनका समाना विंबलडन के मौजूदा विजेता नोवाक जोकोविच से हो सकता है।
 
यूएस ओपन खिताब 2011 और 2015 में जीतने वाले जोकोविच ने रिचर्ड गास्केट को 6-2, 6-3, 6-3 से हराया। अंतिम 16 में उनका सामना पुर्तगाल के जोआओ सोउसा से होगा। सोउसा ने फ्रांस के लुकास पोयूइल्ले को 7-6, 4-6, 7-6, 7-6 से हराया।
 
चौथी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हालांकि उलटफेर का शिकार होना पड़ा। जर्मनी के 21 साल के इस खिलाड़ी को हमवतन फिलिप कोलश्राइबर ने 6-4, 6-4, 5-7, 6-1 से पराजित किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना 2014 के उपविजेता केई निशिकोरी से होगा। जापान के निशिकोरी ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन को 6-4, 6-4, 5-7, 6-1 से हराया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी