दूसरी सीड नडाल ने पौने पांच घंटे तक चले मुकाबले में पांचवीं सीड अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 7-5, 6-7, 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। नौंवीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर ने 13वीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-7, 7-6, 6-4, 6-3 से और 12वीं सीड जोकोविच ने जापान के कई निशिकोरी को 6-3, 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
मुझे जुआन के लिए बुरा लग रहा है। वे भी काफी हद तक जीत के हकदार थे। 18वें ग्रैंड स्लैम के लिए खेल रहे नडाल ने छठी बार विम्बल्डन और 28वीं बार ओवरऑल ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और ऑल इंग्लैंड में दो बार के चैंपियन अब फाइनल में जगह बनाने के लिए जोकोविच से भिड़ेंगे जो तीन बार के चैंपियन हैं।