यूएस ओपन (US OPEN) के क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger federer) को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें ग्रेगॉर दिमित्रोव ने 3-6,6-4,6-4, 6-2 से हरा दिया। पांच सेटों तक चले इस मुकाबले में विश्व के नंबर तीन के खिलाड़ी रोजर फेडरर को हार का सामना करना पड़ा।
उधर आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेने विलियम्स वुमन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। सेरेना ने आठवें नंबर की खिलाड़ी कियांग को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से हरा दिया। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से होगा।
यूनिक्लो इंडिया ने अपने इंस्टग्राम पर फेडरर के हवाले से लिखा कि मुझे भारत पंसद हैं। मैं वहां का दौरा करना और खेलना चाहता हूं। यह काफी ऊर्जावान देश है, जहां काफी लोग एक साथ रहते हैं। फेडरर 2006, 2014 और 2015 में भारत आ चुके हैं।