भारत डेविस कप में 1-2 से पिछड़ा

शनिवार, 18 जुलाई 2015 (18:16 IST)
क्राइस्टचर्च। दुनिया के 10वें नंबर के युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और साकेत माइनेनी को आर्टेम सिटेक और मार्क्स डेनियल के खिलाफ सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे भारत एशिया ओसियाना डेविस कप ग्रुप एक टेनिस मुकाबले में शनिवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-2 से पिछड़ गया।
विंबलडन में पुरूष युगल के सेमीफाइनल में पहुंचे बोपन्ना और माइनेनी को अहम युगल मुकाबले में 3-6, 6-7, 3-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
भारतीय टीम ने पिछली बार डेविस कप में युगल मुकाबला अप्रैल 2012 में गंवाया था जब बोपन्ना और लिएंडर पेस को उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन और मुराद इनायातोव के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
 
एक टीम के रूप में डेविस कप में यह बोपन्ना और माइनेनी की पहली हार है। इससे पहले इस जोड़ी ने कोरिया और चीनी ताइपे के खिलाफ अपने मुकाबले जीते थे।
 
भारत को अब अगर विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में जगह बनानी है तो रविवार को सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी दोनों को अपने उलट एकल मुकाबले जीतने होंगे।
 
अब काफी कुछ सोमदेव पर निर्भर करेगा। उन्हें रविवार को जोस स्टैथम का सामना करना है और अगर वह हार गए तो भारत को ग्रुप एक में बने रहने के लिए चीन से भिड़ना होगा।
 
युकी को माइकल वीनस से भिड़ना है जिनके साथ मिलकर पिछले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरूष युगल के लिए क्वालीफाई किया था।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें