बंधको को छुड़ाने की अपील करने वाले इस्राइली फुटबॉलर को तुर्किए ने गिरफ्तार किया

WD Sports Desk

सोमवार, 15 जनवरी 2024 (18:01 IST)
तुर्किये ने हमास द्वारा बंधक बनाये गए लोगों के प्रति एक शीर्ष फुटबॉल लीग मैच के दौरान एकजुटता दिखाने वाले इस्राइली फुटबॉल खिलाड़ी सागिव जेहेकेल पर नफरत भड़काने का आरोप लगाया है।उसे सुनवाई पूरी होने तक हिरासत से रिहा कर दिया गया है।

अंताल्यास्पोर टीम के इस खिलाड़ी को रविवार की रात पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया था । उसने मैच के दौरान अपनी कलाई पर पट्टी बांध रखी थी जिस पर लिखा था ‘‘100 डेज 7.10 ’’। उसका इशारा सात अक्टूबर की तरफ था जब हमास ने इस्राइल पर हमला करके कई लोगों को बंधक बनाया था।

Israeli footballer playing for @Antalyaspor Sagiv Yehezkel showed solidarity with 138 civilian hostages still being held and tortured for 100 days.

He was arrested for this in Turkey.

Arrested. pic.twitter.com/bVZ6khCBZf

— The Mossad: Satirical, Yet Awesome (@TheMossadIL) January 14, 2024
इस्राइल के इस खिलाड़ी ने पुलिस से कहा कि वह सिर्फ इतना चाहता था कि जंग खत्म हो जाये।कानून मंत्री यिलमाज तुंक ने कहा कि जेहेकेल पर सार्वजनिक रूप से नफरत और दुश्मनी फैलाने के आरोप लगाये गए हैं।क्लब ने उन्हें टीम से निकाल दिया है और उसका अनुबंध खत्म करने को लेकर वकील से सलाह ली जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी