बैडमिंटन एशिया में साइना और सिंधु की जोरदार शुरुआत

बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (20:48 IST)
वुहान (चीन)। ओलंपिक जाने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने बुधवार को यहां बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए अपने अपने पहले राउंड के महिला एकल मुकाबले जीत लिए।
5वीं वरीय साइना ने शुरुआती राउंड में इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी को 21-16, 21-17 से हराकर बाहर किया जबकि सिंधु ने एक और इंडोनेशियाई खिलाड़ी मारिया फेबे कुसुमास्तुति को आधे घंटे तक चले मुकाबले में 21-10, 21-13 से शिकस्त दी।
 
अगले राउंड में दुनिया की 8वें नंबर की खिलाड़ी साइना की भिड़ंत इंडोनेशिया के लिंडावेनी फानेत्री और थाईलैंड नितचानोन जिंदापोल के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी। सिंधु का सामना चीनी ताइपे की 8वीं वरीय ताई जु यिंग से होगा। हालांकि अन्य भारतीय खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में दिन बुरा रहा, जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का अंतिम टूर्नामेंट होगा।
 
कोरिया की चांग ये ना और ली सो ही की जोड़ी ने महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को 21-15, 21-11 से हराया। पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की जोड़ी को जापान के हिरोयुकी इंडो और केनिची हायाकावा की जोड़ी से 15-21, 13-21 से शिकस्त मिली। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें