विमल ने कहा, ‘मैंने कल गोपी से बात की। गोपी जानना चाहते थे कि क्या मैंने और साइना ने ट्रेनिंग स्थल बेंगलुरू से हैदराबाद स्थानांतरित करने पर विस्तृत चर्चा की है। हमारे बीच चीजें बिलकुल स्पष्ट हैं। चर्चा अच्छी रही।’
यह पूछने पर कि क्या उन्हें साइना की कमी खलेगी, विमल ने कहा, ‘‘साइना जैसी लड़की के साथ काम करना अच्छा है। उसका काम को लेकर समर्पण, भावना और कड़ी मेहनत करने का जज्बा- एसाइना के वे गुण हैं जिनकी मुझे कमी खलेगी।’
उन्होंने कहा, ‘फिलहाल साइना और सिंधू देश की दो सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी हैं। इसलिए हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि उन्हें वह चीजें दी जाएं जिसकी उन्हें अभी जरूरत है, विशेषकर साइना को क्योंकि उसके पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कुछ और साल बचे हैं।’ (भाषा)