साइना और सिंधु में होगी खिताबी भिड़ंत, श्रीकांत भी फाइनल में
शनिवार, 14 अप्रैल 2018 (13:01 IST)
गोल्ड कोस्ट। भारतीय बैडमिंटन की 'पोस्टर गर्ल्स' पीवी सिंधु और साइना नेहवाल रविवार को राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी जिन्होंने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीते।
22 बरस की ओलंपिक रजत विजेता सिंधु एड़ी में खिंचाव के कारण मिश्रित टीम स्पर्धा नहीं खेल सकी थीं। उसने गत चैंपियन मिशेले लि को 21-18, 21-8 से हराया, वहीं दुनिया की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी साइना ने 2014 की रजत पदक विजेता क्रिस्टी गिलमोर को 21- 14, 18-21, 21-17 से मात दी। दोनों के फाइनल में पहुंचने से भारत का स्वर्ण और रजत पदक पक्का हो गया।
2010 दिल्ली खेलों की चैंपियन साइना और 2014 की कांस्य पदक विजेता सिंधु पिछले साल नवंबर में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में आमने-सामने थी जिसमें साइना ने जीत दर्ज की थी। विश्व रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे किदाम्बी श्रीकांत भी फाइनल में पहुंच गए जिन्होंने पुरुष एकल में 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को 21-10, 21-17 से हराया। 3 बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता ली चोंग वेइ ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत के एचएस प्रणय को 21-16, 9-21, 21-14 से मात दी।
उधर सात्विक रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई। सात्विक और चिराग ने श्रीलंका के सचिन डायर और बुवानेका जी को 30 मिनट में 21-18, 21-10 से हराया। यह राष्ट्रमंडल खेल पुरुष युगल फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी है।
इसके अलावा पदक जीतने वाली भी यह पहली भारतीय पुरुष जोड़ी होगी। अब उनका सामना इंग्लैंड के मार्कस एलिस और क्रिस लैंगरिज से होगा। 17 बरस के सात्विक और 20 साल के चिराग ने 2016 में टाटा ओपन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज जीता था। इसके बाद अगले साल वियतनाम ओपन इंटरनेशनल चैलेंज जीता। उन्होंने पूर्व ओलंपिक और विश्व चैंपियन मार्किस किडो और हेंड्रा गुनावान की जोड़ी को हराया था। इसके अलावा इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल और ऑल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे।
इससे पहले अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी को मलेशिया की मेइ कुआन चोउ और विवियन हू ने महिला युगल फाइनल में 17-21, 21-15, 21-4 से मात दी। अब वे कांस्य पदक के लिए ऑस्ट्रेलिया की सेतयाना मापासा और ग्रोनया समरविले से खेलेंगे। अश्विनी और सात्विक मिश्रित युगल सेमीफाइनल में इंग्लैंड के मार्कस एलिस और लौरेन स्मिथ से 20-22, 21-18, 21-16 से हार गए। (भाषा)