मारिन ने टीम के ऐलान के बाद कहा, सरदार को सेंटर पोजिशन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण टीम से बाहर किया गया। वहीं रमनदीप लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण जगह नहीं बना सके।’ कोच ने कहा, ‘मनप्रीत सिंह को कप्तानी और चिंगलेनसना सिंह को उपकप्तानी सौंपी गई है। ये खिलाड़ी किसी भी पोजिशन पर खेल सकते हैं और इनमें गोल करने का दम है।’
कप्तान मनप्रीत से उम्मीदों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह नेतृत्व करने वाले समूह का हिस्सा है, जिसमें पूर्व कप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश भी शामिल है। मनप्रीत ने कहा कि भारत को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी रणनीति पर ध्यान देना होगा और अनुशासित प्रदर्शन करना होगा।’ भारत के नए विश्लेषण कोच क्रिस सिरिएलो की तारीफ करते हुए मारिन ने कहा कि उनके आने से काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘सबसे अहम क्रिस की सोच है। वह ऑस्ट्रेलियाई है और जीत की मानसिकता भरते हैं। हम उनसे बहुत कुछ सीख रहे हैं।’