सीनियर नेशनल कुश्ती में रेलवे को मिला ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब
रविवार, 2 दिसंबर 2018 (23:26 IST)
कृपाशंकर बिश्नोई (अर्जुन अवॉर्डी)
नंदिनीनगर (गोंडा)। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज के नंदिनीनगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय 63वीं पुरुष ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल व 21वीं महिला फ्रीस्टाइल सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय रेलवे की टीम ने कुश्ती के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया।
पुरुषों के ग्रीको रोमन मे रेलवे और सेना में जबर्दस्त टक्कर रही। महज तीन अंक की बढ़त से रेलवे विजेता और सेना को उप विजेता का खिताब मिला। हरियाणा को तीसरा स्थान मिला। महिलाओं की फ्रीस्टाइल में रेलवे और हरियाणा के पहलवानों में जोरदार टक्कर रही और मात्र दो अंको के अंतर से रेलवे चैम्पियनशिप खिताब हासिल करने में कामयाब रही। दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
पुरुषों के फ्रीस्टाइल मे अपने स्टार पहलवान बजरंग पुनिया और सुशील कुमार के बगैर मैट पर उतरी टीम ने इसमे भी चैम्पियनशिप जीतकर कुश्ती के तीनों फॉर्मेट का बादशाहत हासिल की। इस कामयाबी पर रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सचिव रेखा यादव प्रशिक्षकों और पहलवानों को बधाई देते हुए कहा आप सबकी मेहनत रंग लाई है।
उन्होंने कहा रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड द्वारा वाराणासी में प्रशिक्षण शिविर लगाने का फैसला सही था। इससे पहलवान खिलाड़ी लगातार ट्रेनिंग से जुड़े रहे और हम चैम्पियन बन गए। रेलवे खेल अधिकारी बोर्ड के रवींन्द्र कुमार ने प्रशिक्षकों और पहलवानों को बधाई देते हुए कहा रेलवे के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि कड़े परिश्रम के साथ पूरी टीम ने उत्कृष्टता हासिल की है। यह पूरे देश के पहलवान खिलाड़ियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है।