अमेरिका की 36 बरस की सेरेना तीन बार रोलां गैरो पर खिताब जीत चुकी हैं। मां बनने के बाद वापसी करने वाली सेरेना ने साल में डब्ल्यूटीए टूर पर सिर्फ चार मैच खेले और मियामी में पहले दौर में हार गईं। आखिरी ग्रैंडस्लैम उसने 2017 में ऑस्ट्रेलिया ओपन खेला था, जब वे गर्भवती थीं।