ऑस्ट्रेलिया की दूसरी वरीयता प्राप्त बार्टी ने बेहद खराब शुरुआत से उबरकर कजाखस्तान की 80वीं रैंकिंग की जारिना डियास को 1-6, 6-3, 6-2 से पराजित किया जबकि पिलिसकोवा ने हमवतन चेक गणराज्य की टेरेजा मार्टिनकोवा को 7-6 (8/6), 7-6 (7/3) से हराया।
ALSO READ: नोवाक जोकोविच एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार, पहुंचे कोनर्स के करीब
जापान के सातवीं वरीयता प्राप्त केई निशिकोरी जब मार्को ट्रंगलिटी के खिलाफ 6-1, 4-1 से आगे चल रहे थे तो तब अर्जेंटीनी क्वालीफायर ने पीठ दर्द के कारण हटने का फैसला किया। इस बीच रीली ओपलेका ने 11वीं वरीयता प्राप्त फैबियो फोगनिनी को 6-3, 6-4, 6-7 (8), 6-3 से हराकर उलटफेर किया।