टेनिस टूर्नामेंट : सेरेना टॉप 10 में शामिल, ओसाका शीर्ष पर कायम

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (13:20 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका की महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने विश्व की शीर्ष 10 महिला टेनिस खिलाड़ियों की सूची में दोबारा अपनी जगह बना ली है।



महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ओर से सोमवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में सेरेना ने 3406 अंकों के साथ 10वां स्थान हासिल किया है। जापान की नाओमी ओसाका 6970 अंकों के साथ इस सूची में शीर्ष स्थान पर कायम हैं।

उल्लेखनीय है कि नाओमी ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीता था। ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में रोमानिया की सिमोना हालेप 5537 अंकों के साथ दूसरा जबकि अमेरिका की स्लोने स्टीफंस ने 5307 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। 
वर्ष 2017 में एक बेटी को जन्म देने के बाद सेरेना ने पहली बार दुनिया की शीर्ष 10 महिला टेनिस खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह बनाई है। सेरेना ने एक सितंबर 2017 को बेटी एलेक्सिस ओलंपिया को जन्म दिया था। 
 
23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता सेरेना ने गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में जनवरी 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। 37 वर्षीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने बेटी को जन्म देने के बाद मार्च 2018 में इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट से कोर्ट में वापसी की थी।

सेरेना को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कारोलिना प्लिसकोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी