हॉकी खिलाड़ी शाहनवाज खान के पिता को दिया 5 लाख रुपए की राशि का चेक
गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (23:35 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य पुरुष हॉकी एकेडमी भोपाल व ताहिर हॉकी सेंटर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शाहनवाज खान का 14 अक्टूबर को होशंगाबाद और इटारसी के बीच एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।
शाहनवाज समेत 4 खिलाड़ी इस दुर्घटना में मारे गए थे। इन खिलाड़ियों के निधन के बाद मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक खिलाड़ी के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की बीमा सहायता की घोषणा की थी।
इस घोषणा के अनुसार इंदौर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी जोसफ बक्सला व ताहिर हॉकी सेंटर के सचिव किशोर शुक्ला ने शाहनवाज खान के पिता हमीद खान को 5 लाख रुपए की बीमा राशि का चेक उनके घर जाकर भेंट किया।
शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मृतक खिलाड़ियों के परिजनों को 22 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की थी। यह राशि भी शीघ्र ही उनके परिजनों को प्रदान कर दी जाएगी।
इस अवसर पर ताहिर हॉकी सेंटर के कोच मोहम्मद याकूब अंसारी, मुकेश यादव, अतुल खुणे, शोएब अंसारी, अय्यूब खान, गुलाम साबिर तथा नजमुद्दीन खुर्शीद समेत खेल विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।