शरत ने अंतिम 32 के मैच में नीवा को आसानी से 8-11, 11-9, 11-8, 14-12, 11-9 से शिकस्त दी। साथियान को ओशिमा को हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। साथियान ने 15वीं वरीय खिलाड़ी के खिलाफ यह रोमांचक मुकाबला 6-11, 11-5, 2-11, 12-10, 10-12, 11-4, 11-8 से अपने नाम किया।
हालांकि दोनों की जोड़ी को पुरुष युगल मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। शरत-साथियान की जोड़ी चीन के फांग बो और लीन गोयूआन की शीर्ष वरीय जोड़ी से 12-10, 10-12, 1-11, 10-12 से हार गई। (भाषा)