राजू और चौधरी का मंत्रिमंडल से इस्तीफा मंजूर

शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (17:43 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद अशोक गजपति राजू तथा वाईएस चौधरी का केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा तुरंत प्रभाव से मंजूर कर लिया है। राजू नागरिक उड्डयन मंत्री तथा चौधरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिक तथा पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री थे।


उड्डयन मंत्रालय का कामकाज फिलहाल प्रधानमंत्री देखेंगे। तेदेपा के दोनों सांसदों ने मंत्रिमंडल से अपने इस्तीफे गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंप दिए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उनके इस्तीफों को स्वीकार करने की सिफारिश के साथ राष्ट्रपति के पास भेज दिया था।

राष्ट्रपति भवन से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कोविंद ने दोनों के इस्तीफों को तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। तेदेपा नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा आंध्रप्रदेश को 'विशेष राज्य का दर्जा' नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दिया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी