2016 रियो ओलम्पिक के बाद अपना पहला बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे नारंग ने क्वालिफिकेशन में 617.6 का स्कोर किया और चौथे स्थान पर रहे। फाइनल में उन्होंने शानदार वापसी की और 246.3 का स्कोर कर रजत अपने नाम किया। वे स्वर्ण विजेता से मात्र 1.4 अंक पीछे रहे। नारंग का इस साल का यह पहला पदक है। इसी स्पर्धा में स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीता।
इस बीच भारतीय टीम में वापसी करने वाली अनुराज सिंह ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली अनुराज ने फाइनल में 28 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। भारत अब तक इस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य सहित कुल 10 पदक जीत चुका है।
2010 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता और लंदन ओलम्पिक के कांस्य विजेता नारंग ने मुकाबले के बाद कहा, काफी हवा चल रही थी और मुझे अपना सब कुछ झोंकना पड़ा। यह मेरे धैर्य की परीक्षा थी क्योंकि मुझे अपना शॉट सही समय पर रिलीज़ करना था। (वार्ता)