रिज़वी ने चांगवान निशानेबाज़ी विश्वकप में रजत पदक जीता था और वे इस टूर्नामेंट में भारत के एकमात्र पदक विजेता रहे थे। रिज़वी के 1654 रेटिंग अंक हैं और वे रूस के आर्टेम चेर्नोसोव (1046 अंक) तथा जापान के तोम्योयूकी मात्सुदा (803) अंक से आगे हैं। सूची में शीर्ष 10 निशानेबाज़ों में अन्य भारतीय जीतू राय हैं जो छठे नंबर पर हैं, जबकि ओम प्रकाश मिथरवाल 12वें नंबर पर हैं।
रिज़वी ने चांगवान में रजत पदक से पूर्व मार्च में मैक्सिको के गुदालाजरा में हुए विश्वकप में विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता था। महिला निशानेबाज़ों में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय हैं। वे रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं।
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल रैंकिंग में राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता मेहुली घोष सातवें, अपूर्वी चंदेला 11वें और अंजुम मुद्गिल 12वें नबर पर हैं, जिन्होंने शीर्ष 15 खिलाड़ियों में जगह बनाई है। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में अंजुम आठवीं रैंकिंग पर एकमात्र भारतीय हैं। (वार्ता)