राष्ट्रीय शॉटगन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में होंगी बाजवा और मेराज पर खास नजर

शनिवार, 16 नवंबर 2019 (17:42 IST)
नई दिल्ली। हाल ही में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले एशियाई चैम्पियनशिप पदकधारी अंगद बाजवा और मेराज अहमद खान रविवार से शुरू होने वाली 63वीं राष्ट्रीय शॉटगन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन से फिर सुर्खिंया हासिल करना चाहेंगे। 
 
बाजवा और मेराज ने पिछले हफ्ते दोहा में एशियाई चैम्पियनशिप की पुरुष स्कीट स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीतकर ओलंपिक कोटे हासिल किए थे। इन दोनों के अलावा कई शीर्ष निशानेबाज जैसे केनान चेनाई, श्रेयसी सिंह और मानवजीत सिंह संधू के 2 सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने की उम्मीद है। 
 
महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन से डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी। महिला ट्रैप वर्ग में सीनियर और जूनियर वर्ग में 71 प्रविष्टियां आई हैं। 
 
क्वालीफिकेशन मैच सुबह 9 बजे शुरू होंगे। महिला ट्रैप फाइनल सोमवार को दोपहर 2 बजे जबकि जूनियर महिला फाइनल दोपहर 3 बजे होगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी