क्या प्रकाश पादुकोण निकाल पाएंगे पीवी सिंधु को बुरे फॉर्म से?

गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (14:25 IST)
ओलंपिक में तीसरा पदक हासिल करने की कवायद में लगी भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पेरिस में अगले साल होने वाले खेलों से पहले हैदराबाद की बजाय बेंगलुरु में दिग्गज प्रकाश पादुकोण की देखरेख में अभ्यास करेगी। सिंधु ने सितंबर में पादुकोण की निगरानी में एक सप्ताह तक अभ्यास किया था और एशियाई खेलों से पहले उन्होंने संकेत दिए थे कि वह आगे उनकी देखरेख में ही अभ्यास कर सकती है। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अब सोशल मीडिया के जरिए इसका खुलासा किया है।

For those wondering and constantly asking me , the cat is finally out of the bag!!

Prakash sir is assuming the role of the mentor in my setup. I started training with him at the end of August, and it's been uphill ever since. He's more than a mentor; he's my guide, my guru,… pic.twitter.com/KxYlo4dyBd

— Pvsindhu (@Pvsindhu1) November 18, 2023
सिंधु ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,‘‘उन लोगों के लिए जो सोच रहे हैं और लगातार मुझसे पूछ रहे हैं, आखिरकार इसका खुलासा हो गया है।’’    उन्होंने कहा,‘‘प्रकाश सर मेरे लिए मेंटर (मार्गदर्शक) की भूमिका निभा रहे हैं। मैंने अगस्त के आखिर से उनके साथ अभ्यास शुरू कर दिया था। वह मेरे लिए मेंटर से भी बढ़कर हैं। वह मेरे लिए गाइड, गुरु और इससे भी बढ़कर एक सच्चे दोस्त हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके पास मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने का जादू है।’’

सिंधु ने पुलेला गोपीचंद के मुख्य कोच रहते हुए रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीता था। इस साल फरवरी में वह अपने कोरियाई कोच पार्क ताए सांग से अलग हो गई थी, जिनके रहते हुए उन्होंने तोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था।

अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहीं है पीवी सिंधू

सिंधू 2019 में विश्व चैम्पियन बनी थी । वह इस साल बीडब्ल्यूएफ टूर के सात प्रतियोगिताओं में पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी। मौजूदा सत्र में वह कनाडा ओपन के सेमीफाइनल और अमेरिका ओपन तथा ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही।लगातार खराब प्रदर्शन से परेशन सिंधू ने कहा था कि अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का उन पर काफी ‘भावनात्मक प्रभाव’ पड़ा था।

जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन की झेंग यी मान के खिलाफ सीधे गेम में हार पीवी सिंधू विश्व रैंकिंग में भी 17वें स्थान पर लुढ़क गई ।इस भारतीय खिलाड़ी को इस साल 13 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिताओं में सातवीं बार पहले दौर में शिकस्त झेलनी पड़ी है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी