विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप : सिमोना हालेप भी हुईं उलटफेर का शिकार

शनिवार, 7 जुलाई 2018 (21:48 IST)
लंदन। गत चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा के बाहर होने के बाद खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी और टॉप सीड रोमानिया की सिमोना हालेप भी उलटफेर का शिकार होकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में शनिवार को बाहर हो गईं।
 
 
महिला वर्ग में हालेप को ताइपे की सू वेई सीह ने 2 घंटे 20 मिनट 3-6, 6-4, 7-5 से हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की और चौथे दौर में स्थान बना लिया। फ्रेंच ओपन चैंपियन हालेप का इस हार के साथ विंबलडन जीतने का सपना टूट गया। 
 
हालेप पिछले 2 साल क्वार्टर फाइनल में बाहर हुई थीं जबकि 2014 में वे सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर तक पहुंचने वाली वे पहली बार विंबलडन के चौथे दौर तक पहुंची हैं। पिछले 2 वर्ष वे पहले ही दौर में बाहर हो गई थीं।
 
विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी और दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के एलेक्स डी मिनौर को टेनिस का पाठ पढ़ाते हुए तीसरे दौर में 2 घंटे 2 मिनट में 6-1, 6-2, 6-4 से बेहद आसान जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया का युवा खिलाड़ी यह मैच तो हार गया लेकिन उसके लिए यह मैच सीखने वाला मैच बन गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी