महिला वर्ग में हालेप को ताइपे की सू वेई सीह ने 2 घंटे 20 मिनट 3-6, 6-4, 7-5 से हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की और चौथे दौर में स्थान बना लिया। फ्रेंच ओपन चैंपियन हालेप का इस हार के साथ विंबलडन जीतने का सपना टूट गया।
विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी और दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के एलेक्स डी मिनौर को टेनिस का पाठ पढ़ाते हुए तीसरे दौर में 2 घंटे 2 मिनट में 6-1, 6-2, 6-4 से बेहद आसान जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया का युवा खिलाड़ी यह मैच तो हार गया लेकिन उसके लिए यह मैच सीखने वाला मैच बन गया। (वार्ता)