ब्रिटेन के दिग्गज एथलीट रोजर बैनिस्टर का निधन

रविवार, 4 मार्च 2018 (22:39 IST)
लंदन। एक मील की दूरी चार मिनट से कम समय में पूरी करने वाले दुनिया के पहले धावक रोजर बैनिस्टर का कल निधन हो गया है। वह 88 वर्ष के थे। प्रेस एसोसिएशन समाचार एजेंसी में जारी बैनिस्टर के परिजनों के बयान के अनुसार, ‘सर रोजर बैनिस्टर का 3  मार्च 2018 को आक्सफोर्ड में निधन हो गया।’


बैनिस्टर ने छह मई 1954 को खेलों के क्षेत्र में नया इतिहास रचा था। उन्होंने आक्सफोर्ड में इफले रोड ट्रैक पर एक मील की दूरी तीन मिनट 59.4 सेकंड में पूरी की थी।

चार मिनट के बैरियर को पार करने के बावजूद ब्रिटेन के इस दिग्गज धावक ने कहा था कि उन्हें इससे अधिक खुशी 1954 वैंकुवर राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर मिली। उन्होंने तब ऑस्ट्रेलिया के अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी जान लैंडी को हराया था। बैनिस्टर ने 2014 में कहा था, ‘मेरा मानना है कि ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों में दौड़ना रिकार्ड तोड़ने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी