शरत और शेट्टी प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए।
महिलाओं में तीसरी सीड मधुरिका पाटकर प्री क्वार्टर फाइनल में हार गई। पुरुष क्वार्टर फाइनल मैचों में सुष्मित श्रीराम ने मानव ठक्कर को 11-9, 11-13, 12-10, 5-11, 11-7, 6-11, 11-6, से जी सत्यन ने रोनित भांजा को 13-11, 11-2, 11-5, 11-7, से हरमीत देसाई ने अर्जुन घोष को 13-11, 11-5, 6-11, 9-11, 11-6, 11-6 से और सुधांशु ग्रोवर ने एंथनी अमलराज को 11-4, 11-9, 11-2, 4-11, 8-11, 10-12, 11-8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
महिला क्वार्टर फाइनल में दिव्या देशपांडे ने मणिका बत्रा को 7-11, 11-6, 10-12, 11-9, 5-11, 14-12, 11-5 से लुढ़काया जबकि अर्चना कामथ ने सागरिका मुखर्जी 11-3, 11-5, 11-2, 6-11, 13-11, से मौमिता दत्ता ने पूजा सहस्रबुद्धे को 11-8, 7-11, 12-10, 5-11, 11-6, 9-11, 11-6 से और प्राप्ति सेन ने श्रीजा अकुला को 11-9, 11-9, 11-9, 11-9 से हराया। (वार्ता)