भारत की चार मैचों में यह पहली जीत है और उसके चार अंक हो गए हैं। शुक्रवार को अंतिम लीग मैचों में फाइनल में पहुंच चुके ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अर्जेंटीना से, भारत का आयरलैंड से और मलेशिया का इंग्लैंड से होना है। यदि भारत आयरलैंड को बड़े अंतर से हरा देता है और ऑस्ट्रेलिया अर्जेंटीना को पराजित करता है तथा इंग्लैंड और मलेशिया का मैच ड्रॉ रहता है तो भारत के लिए फाइनल की संभावनाएं बन जाएंगीं।
भारत को अपने पहले मैच में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड से उसका दूसरा 1-1 से ड्रॉ रहा था। भारत को फिर विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 2-4 से हार मिली। पिछले टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिए मलेशिया को हराना बहुत जरुरी था और उसने गुरजंत सिंह के दो गोलों की मदद से मलेशिया को 5-1 से रौंद दिया।
ऑस्ट्रेलिया 12 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच चुका है। अर्जेंटीना सात अंकों के साथ दूसरे, मलेशिया छह अंकों के साथ तीसरे, इंग्लैंड पांच अंकों के साथ चौथे और भारत चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। भारत ने मैच का पहला गोल 10वें मिनट में किया।
युवा खिलाड़ी शिलानंद लाकड़ा ने मैदानी गोल से भारत को बढ़त दिलाई। भारत की एक गोल की बढ़त पहले हॉफ में कायम रही। मलेशिया ने 33वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर फैजल सारी के गोल से बराबरी हासिल कर ली। गुरजंत ने 42वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया और भारत 2-1 से आगे हो गया। सुमित कुमार ने 48वें मिनट में मैदानी गोल से भारत को 3-1 की बढ़त दिला दी।
स्टार खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने 51वें मिनट में भारत का चौथा गोल दागा। गुरजंत ने 57वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर का पूरा फायदा उठाते हुए अपना दूसरा और टीम का पांचवां गोल कर दिया। इससे पहले खेले गए मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 4-1 से हराया, जबकि अर्जेंटीना और इंग्लैंड का मैच 1-1 से बराबर छूटा। (वार्ता)