संन्यास से वापसी कर रहे सुनील छेत्री का कमाल, 1 दर्जन हार का सिलसिला टूटा

WD Sports Desk

गुरुवार, 20 मार्च 2025 (14:00 IST)
करिश्माई स्टार सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करते हुए शानदार गोल दागा जिससे भारत ने बुधवार को यहां मैत्री फुटबॉल मैच में मालदीव को 3-0 से हरा दिया।इस जीत से घरेलू टीम को नवंबर 2023 से शुरू हुए 12 मैच के हार के सिलसिले को तोड़ने में मदद मिली।

राहुल भेके ने 35वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई। इससे बाद लिस्टन कोलाको ने 66वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया था।पिछले साल मई में संन्यास लेने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले 40 वर्षीय छेत्री ने इस दिन को यादगार बना दिया। उन्होंने 77वें मिनट में हेडर से भारत के लिए तीसरा गोल करके अपना 95वां अंतरराष्ट्रीय गोल दाग दिया।

कप्तान छेत्री 47वें मिनट में भी गोल करने के करीब पहुंचे थे लेकिन मालदीव के गोलकीपर ने उनका प्रयास विफल कर दिया था। 82वें मिनट में मैदान में उनकी जगह इरफान याडवाड को उतारा गया। छेत्री ने संन्यास के 286 दिन बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की।

यह 16 महीनों में भारत की पहली जीत है और मानोलो मार्केज के मार्गदर्शन में भी पहली जीत है जिन्हें पिछले साल जुलाई में मुख्य कोच बनाया गया था। भारत को इससे पहले आखिरी जीत 16 नवंबर 2023 को कुवैत सिटी में 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के मैच में कुवैत (1-0) के खिलाफ मिली थी।

बुधवार से पहले मार्केज के मार्गदर्शन में भारत एक बार हारा और तीन मैच ड्रॉ खेले।यह मैच एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के लिए एक ड्रेस रिहर्सल था जो 25 मार्च को इसी स्थान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा।

Three headers get the job done for India in Shillong! #INDMDV #BlueTigers #IndianFootball  pic.twitter.com/ZiD5VuJWub

— Indian Football Team (@IndianFootball) March 19, 2025
छेत्री ने इस महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करने का फैसला किया ताकि टीम एएफसी एशियाई कप के क्वालीफायर में सफलतापूर्वक आगे बढ़ सके जिसकी शुरूआत 25 मार्च के मुकाबले से होगी।

मालदीव विश्व रैंकिंग में 162वें स्थान पर काबिज है जो भारत (126) से 36 स्थान नीचे है।वहीं शिलांग में यह पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच भी है।

दिलचस्प बात यह है कि भारत के सभी गोल हेडर से हुए। भेके और कोलासो ने कॉर्नर किक पर गोल किए जबकि छेत्री ने कोलाको के शानदार क्रॉस पर हेडर गोल दागा।जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद दर्शक पहले ही मिनट में लगभग खड़े हो गए थे, जब छेत्री ने ऐसा मूव बनाया जिससे गोल हो सकता था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी