150वें मैच में उतरेंगे फुटबॉलर सुनील छेत्री, साल 2005 में किया था डेब्यू (Video)

WD Sports Desk

सोमवार, 25 मार्च 2024 (17:54 IST)
पिछले कुछ समय से गोल करने में नाकाम रही भारतीय फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप 2026 के क्वालीफायर मैच में मंगलवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करके अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री के 150वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेगी।

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 22 मार्च को सऊदी अरब के आभा में मैच गोल रहित ड्रॉ खेला था। इस तरह से भारतीय टीम का पिछले कुछ समय से गोल करने का संघर्ष जारी रहा।भारत ने अपना आखिरी गोल नवंबर 2023 में कुवैत के खिलाफ किया था।

इस पृष्ठभूमि में भारत के लिए हम महत्वपूर्ण होगा कि अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे छेत्री गोल करके अपने लिए इस मैच को यादगार बनाएं।छेत्री ने 2005 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था। वह अभी तक 149 मैच में 93 गोल कर चुके हैं। उनकी मौजूदगी में भारत ने 11 ट्रॉफी जीती हैं और अब टीम को उनसे एक और गोल करने की उम्मीद होगी।

भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो उसकी विश्व कप क्वालीफिकेशन के तीसरे दौर में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। भारत अभी तक कभी तीसरे दौर में जगह नहीं बना पाया है।छेत्री हमेशा गोल करने की ताक में रहते हैं लेकिन अगर भारत को तीसरे दौर में पहुंचने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो केवल उन्हीं पर निर्भर रहना उचित नहीं होगा।

150 And Counting: Celebrating Sunil Chhetri's Monumental Milestone in Indian Football

Playing 100 matches for the national team is an achievement all athletes desire. This man is onto playing his 150th!

A true legend of the sport, a charisma of #IndianFootball.

As the Blue… pic.twitter.com/E8Alc84h8Q

— RevSportz (@RevSportz) March 26, 2024
भारतीय कोच इगोर स्टिमक की प्राथमिकता विश्व कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचना और एएफसी एशिया कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना है। इसे हासिल करने के लिए भारतीय अग्रिम पंक्ति को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

भारत अभी ग्रुप ए में तीन मैच में चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वह कुवैत से एक अंक आगे है जिसके तीन मैच में तीन अंक हैं।भारत अब भी तीसरे दौर में जगह बना सकता है लेकिन पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अंक बांटने से उसकी संभावनाओं को करारा झटका लगा है।

भारत को अपना यह लक्ष्य हासिल करने के लिए अफगानिस्तान (मंगलवार), कुवैत (6 जून) और कतर (11 जून) के खिलाफ अपने अगले तीन मैचों में कम से कम चार अंक हासिल करने होंगे।मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी