बर्लिन। भारत के सुरेन्द्र सिंह (Surendra Singh) ने जर्मनी में चल रही वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (world powerlifting championship) में अपने दमखम का जलवा दिखाते हुए 3 विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश को गौरवान्वित कर दिया। सुरेन्द्र ने 110 किग्रा क्लासिक-रा वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया तथा क्लासिक-रा और सिंगल प्लाई में सर्वोत्तम लिफ्टर के पुरस्कार जीते।