भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे सपा और बसपा विधायकों की नाराजगी के बाद अब निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह 'शेरा' ने भी अपने तेवर दिखा दिए हैं। सरकार को समर्थन दे रहे शेरा का कहना है कि आज प्रदेश में ऐसे हालात बन गए हैं कि अधिकारी मंत्री की ही नहीं सुन रहे हैं तो विधायकों की कहां सुनेंगे।
उन्होंने कहा कि पूरे सिस्टम में कन्फ्यूजन की स्थिति दिखाई दे रही है जिससे कि पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान भी उठ रहे हैं, जो किसी भी तरीके से अच्छा नहीं है। ऐसे हालात के लिए शेरा ने कम्युनिकेशन गैप को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे तत्काल दूर करने की बात कही।
शेरा के नेतृत्व में नेपानगर से आए आदिवासियों का एक दल विधानसभा पहुंचा। जब मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने कक्ष से सदन के अंदर जा रहे थे तो शेरा की अगुवाई में इन लोगों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर अपनी नाराजगी का अहसास कराया। इन लोगों ने मुख्यमंत्री से कहा कि आज बाहरी लोग आकर नेपानगर में जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, जिससे कि उनके सामने जीवन का संकट खड़ा हो गया है।