जकार्ता। इंडोनेशिया में 18वें एशियाई खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे तैराक साजन प्रकाश का परिवार इन दिनों केरल में आई भयानक बाढ़ से पीड़ित है, हालांकि व्यक्तिगत चिंताओं के बावजूद वे राष्ट्रीय जिम्मेदारियों को निभाने में जुटे हैं।
बुधवार को 100 मीटर बटरफ्लाई हीट में शीर्ष पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं जब जकार्ता पहुंचा तब जानता था कि केरल में भारी बारिश हो रही है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि स्थिति इतनी भयंकर हो जाएगी।
प्रकाश ने फाइनल में 1 मिनट 57.75 सेकंड का समय लिया। उन्होंने क्वालीफिकेशन के 1 मिनट 58.12 सेकंड के अपने समय में सुधार किया लेकिन यह उन्हें पदक दिलाने के लिए काफी नहीं था। जापान ने इस स्पर्धा में स्वर्ण और रजत तथा चीन ने कांस्य पदक जीता था। प्रकाश ने वर्ष 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था। (वार्ता)