शीर्ष वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन, पांचवीं सीड बेनोएट पियरे, सातवीं सीड जौमे मुनार और इवो कार्लोविच भी अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
गुलबिस ने चुंग को लगातार सेटों में 7-6, 6-2 से पराजित किया। एंडरसन ने कड़े संघर्ष में सर्बिया के लास्लो जेरे को 7-6, 7-6 से हराया। एंडरसन ने विश्व के 93वें नंबर के खिलाड़ी जेरे से दोनों सेट टाई ब्रेक 7-3,8-6 से जीते। एंडरसन ने मैच में 20 एस लगाकर जेरे की चुनौती को काबू किया।
फ्रांस के पियरे ने विश्व के 89वें नंबर के खिलाड़ी चेक गणराज्य के जीरी वेसेली को 6-4, 6-2 से हराया जबकि स्पेन के मुनार ने इटली के सिमोन बोलेली को 7-5, 6-0 से पराजित किया। टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी क्रोएशिया के कार्लोविच ने रूस के एवगेनी डोन्स्कोय को एक घंटे में 6-4, 7-5 से हराया।