क्रूस मौजूदा समय में अपनी टीम जर्मनी के साथ यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में व्यस्त हैं, लेकिन उन्हें भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को किया वादा निभाना याद रहा और उन्होंने विराट को जर्सी भेंट कर अपना वादा भी पूरा किया।
26 वर्षीय क्रूस ने विराट को 18 नंबर की जर्सी को पहनने के लिए बधाई दी थी। सुपर स्टार बल्लेबाज विराट ने इस तोहफे को पाने के तुरंत बाद ट्विटर पर इसके लिए जर्मन खिलाड़ी का शुक्रिया अदा किया और उन्हें यूरो कप क्वार्टर फाइनल में इटली के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए बधाई भी दी। क्रूस से पहले इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर हैरी केन भी विराट की तारीफ कर चुके हैं। (वार्ता)