पेरिस। ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों के डोपिंग मामले को छुपाने के लिए अवैध रूप से भुगतान के आरोप से जुड़े मुकदमे की सोमवार को यहां सुनवाई शुरू हुई। पेरिस अदालत में रूसी एथलीटों के द्वारा कथित रूप से डोपिंग को छिपाने के लिए लाखों डॉलर के रिश्वत देने की के मामले की सुनवाई शुरू हो गई जो छह दिन तक चलेगी। आरोप है कि इस रिश्वत के कारण रूस के दागी खिलाड़ियों को 2012 में ओलंपिक और अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिला।