कुआलालंपुर। भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल 12 से 14 जनवरी 2018 तक चलने वाले अगले यूरेएशिया कप में एशियाई टीम की अगुवाई करेंगे। वे जीव मिल्खा सिंह के बाद टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई करने वाले दूसरे भारतीय गोल्फर बन गए हैं। जीव ने 2016 में टीम का नेतृत्व किया था। अटवाल को गुरुवार को अगले सत्र का कप्तान घोषित किया गया।