भारत ग्रुप 'ए' में अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ है और मुख्य कोच लुई नोर्टन डि माटोस हमेशा ही कहते रहे हैं कि नॉकआउट स्थान असंभव नहीं है तो मुश्किल तो है ही। 6 से 28 अक्टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत के मौके के बारे में पूछने पर सुरेश ने कहा कि एक फुटबॉल टीम कभी भी मैच हारने की तैयारी नहीं करती है और हम जीतने की तैयारी कर रहे हैं। यह हमारा घरेलू मैदान है और यह हमारे लिए काफी फायदेमंद चीज है।
मणिपुर का यह खिलाड़ी टीम की ओर से सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों से एक है। उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं नहीं जानता कि क्या होगा? लेकिन हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब हम विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनेंगे। (भाषा)