नडाल ने जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाशिविल को 4 सेटों तक चले चौथे दौर के मैच में 6-3, 6-3, 6-7, 6-4 से हराया। विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी नडाल ने शुरुआती दोनों सेट जीतकर आसान जीत की राह बनाई लेकिन निकोलोज ने तीसरा सेट जीतकर मैच को चौथे सेट में पहुंचा दिया, वहीं महिला एकल के चौथे दौर के मुकाबले में अपने 24वें ग्रैंडस्लैम के लिए खेल रहीं पूर्व नंबर 1 सेरेना ने काइया कानेपेई को 3 सेटों के संघर्ष में 6-0, 4-6, 6-3 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।