यूएस ओपन : नडाल, सेरेना पसीना बहाकर पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (13:10 IST)
न्यूयॉर्क। शीर्ष वरीय स्पेन के राफेल नडाल और पूर्व नंबर 1 अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में अपने अपने पुरुष और महिला एकल के संघर्षपूर्ण मैचों के बाद क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया है।
 
नडाल ने जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाशिविल को 4 सेटों तक चले चौथे दौर के मैच में 6-3, 6-3, 6-7, 6-4 से हराया। विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी नडाल ने शुरुआती दोनों सेट जीतकर आसान जीत की राह बनाई लेकिन निकोलोज ने तीसरा सेट जीतकर मैच को चौथे सेट में पहुंचा दिया, वहीं महिला एकल के चौथे दौर के मुकाबले में अपने 24वें ग्रैंडस्लैम के लिए खेल रहीं पूर्व नंबर 1 सेरेना ने काइया कानेपेई को 3 सेटों के संघर्ष में 6-0, 4-6, 6-3 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
 
यूएस ओपन चैंपियन स्पेनिश खिलाड़ी ने मैच प्वॉइंट पर 7 एस लगाए और 3 घंटे 20 मिनट में मैच जीत लिया। जॉर्जिया के खिलाड़ी ने मैच में 59 बेजा भूलें कीं और वे 7 में से केवल 2 ब्रेक अंक भुना सके। नडाल को लगातार दूसरे मैच में 4 सेटों तक जूझना पड़ा है। शीर्ष वरीय खिलाड़ी अब अगले मैच में डॉमिनिक थिएम के खिलाफ खेलेंगे। ये दोनों खिलाड़ी जून में फ्रेंच ओपन फाइनल में भी एक-दूसरे से भिड़े थे, जहां नडाल ने जीत दर्ज करते हुए करियर का 17वां ग्रैंडस्लैम जीता था।
 
थिएम ने पुरुष एकल के अन्य चौथे दौर के मैच में 2017 के यूएस ओपन उपविजेता केविन एंडरसन को लगातार सेटों में हराया, वहीं एक अन्य मुकाबले में अमेरिका के जॉन इस्नर ने 5 सेटों के मैराथन मैच में कनाडा के मिलोस राओनिक को 3-6, 6-3, 6-4, 3-6, 6-2 से हराते हुए दूसरी बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
 
11वीं सीड अमेरिकी खिलाड़ी ने मैच में 56 विनर्स और 20 एस लगाए। इस्नर ने दूसरे राउंड में भी 5 सेटों तक संघर्ष किया था और चौथे दौर में भी 3 घंटे 26 मिनट में जाकर जीत अपने नाम की। वे अगले दौर में तीसरी सीड जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ खेलेंगे जिन्होंने बोर्ना कोरिच को हराया। अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने कोरिच को 6-4, 6-3, 6-1 से लगातार सेटों में हराया।
 
महिलाओं में सेरेना ने कानेपेई को 3 सेटों के संघर्ष में 6-0, 4-6, 6-3 से हराया। अमेरिकी खिलाड़ी ने 15वीं बार यूएस ओपन के अंतिम 8 में जगह बनाई है। जीत के बाद उन्होंने कहा किमैं बस अब अगले दौर में पहुंचने के बारे में सोच रही हूं।
 
पहले दौर में विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप को हराने वाली 44वीं रैंक कानेपेई ने 6 बार की यूएस ओपन चैंपियन के सामने चुनौती पेश की लेकिन रोमांचक मैच में अनुभवी सेरेना ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया। सेरेना ने अच्छी शुरुआत की और सभी 3 ब्रेक अंक भुनाए और केवल 2 बेजा भूलें की। लेकिन विपक्षी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में एस्तोनियाई खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक करते हुए बढ़त बनाई और आखिर में लंबी रैली खेलकर मैच को तीसरे सेट में पहुंचा दिया।
 
36 वर्षीय सेरेना ने फिर कानेपेई की तीसरे सेट में शुरुआत में ही सर्विस ब्रेक की और 3-0 की बढ़त बनाई और 6-3 से सेट और मैच जीत लिया। वे अगले दौर में 8वीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा के खिलाफ खेलेंगी जिन्होंने 18वीं सीड एश्ले बार्टी को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया।
 
गत चैंपियन अमेरिका की ही स्लोएन स्टीफंस ने बेल्जियम की एलिस मर्टेंस को लगातार सेटों में 6-3, 6-3 से हराया। स्टीफंस को सिनसिनाटी में मर्टेंस ने गत माह पराजित किया था लेकिन इस बार अमेरिकी खिलाड़ी ने 1 घंटे 26 मिनट में आसानी से मैच जीत लिया। विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी और महिलाओं के ड्रॉ में शेष शीर्ष खिलाड़ी स्टीफंस का क्वार्टर फाइनल में लात्विया की अनास्तासिया सेवासोवा से मुकाबला होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी