हरियाणा के 36 वर्षीय अखिल अपनी पहली प्रो बाउट में ऑस्ट्रेलिया के टाई गिलक्रिस्ट का 4 राउंड की 63 किग्रा जूनियर वेल्टरवेट मुकाबले में सामना करेंगे। गिलक्रिस्ट ने 2010 में प्रो मुक्केबाजी में पदार्पण किया था और तब से 13 बाउट में हिस्सा लिया है जिसमें 6 में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज ने 68 राउंड खेले हैं और प्रो मुक्केबाजी में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। (वार्ता)