पेशेवर मुक्केबाजी में अपने सभी 9 मुकाबले जीतने वाले विजेंदर के पास डब्ल्यूबीओ एशिया-पैसिफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट का खिताब भी है। उन्होंने विदेश में 6 जीत दर्ज करने के साथ देश में 3 मुकाबलों में अपना परचम लहराया है। देश में यह उनका चौथा मुकाबला होगा। इस मुकाबले से विजेंदर अपने रिकॉर्ड को 10-0 करने के लक्ष्य के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने अपने विरोधी को उन्हें हल्के में न लेने की चेतावनी भी दी।
बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले इस मुक्केबाज ने कहा कि मेरे कोच ने उनके खिलाफ रिंग में लड़ने के लिए योजनाएं बनाई हैं। मैं इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मुझे पता है कि अर्नेस्ट मुझसे ज्यादा अनुभवी है। उसने पेशेवर मुक्केबाजी के 25 मुकाबलों में से 23 में जीत दर्ज की है लेकिन एमेच्योर मुक्केबाजी का मेरा अनुभव उसके खिलाफ पेशेवर मुक्केबाजी में काम आएगा।
विजेंदर ने कहा कि मुझे लगता है कि उसे मुझे हल्के में नहीं लेना चाहिए, मैं उसे शुरुआती दौरों में ही पटखनी दे दूंगा। इस साल का यह मेरा आखिरी मुकाबला होगा और मैं साल का अंत जीत के साथ करना चाहूंगा, वह भी नॉकआउट जीत के साथ। इससे पहले अर्नेस्ट ने चेतावनी देते हुए कहा था कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में जब वे विजेंदर सिंह से भिड़ेंगे उसे तोड़कर रख देंगे।