दर्शकों की सीटियों के बीच चेका को पीटूंगा : विजेन्दर सिंह

शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (16:59 IST)
प्रोफेशन मुक्केबाजी में अपना जलवा दिखा चुके विजेन्दर ने पूर्व विश्व चैंपियन तंजानिया के फ्रांसिस चेका को चेतावनी देते हुए कहा कि 17 दिसंबर को होने वाले होने वाले मुकाबले में दर्शक सीटियां बजाते रहेंगे और चेका पिटता रहेगा।
विजेन्दर और चेका के बीच यह 'नाइट आफ द चैंपियंस' मुकाबला त्यागराज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होना है। इसके लिए स्टेडियम में दोनों मुक्केबाजों के वजन लिए गए। चेका का वजन जहां 74.7 किलोग्राम था, वहीं विजेंदर का वजन 76 किग्रा था। वजन के बाद दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे को आंखों ही आंखों में तोला और जब कुछ कहने की बारी आई तो चेका ने कहा कि मुझे आज कुछ नहीं कहना है। मैं अपनी ताकत रिंग में दिखाऊंगा।' चेका इसके बाद मंच से चले गए।
 
विजेन्दर से जब इस मुकाबले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझ पर कोई दबाव नहीं है। पूरा देश मेरे साथ है। मुकाबले में बस 24 घंटे बचे हैं और मैं उसे दिखा दूंगा कि सर्वश्रेष्ठ कौन है। मैं उसे नॉकआउट कर दूंगा, दर्शक सीटियां बजाते रहेंगे और मैं उसे मारता रहूंगा। 
 
चेका विजेन्दर के सामने उनके करियर के सबसे अनुभवी प्रतिद्वंद्वी हैं। चेका के पास 43 मुकाबलों का अनुभव है जबकि सिंह और किंग के नाम से मशहूर विजेन्दर अपने सात मुकाबलों में अब तक अपराजित हैं। विजेन्दर ने इसी स्टेडियम में गत 16 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड में पस्त किया था और इस बार चेका के खिलाफ भी डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट खिताब बचाने के लिए उन्हें 10 राउंड का मुकाबला खेलना है।
 
'नाइट आफ चैंपिसंस' में विजेन्दर और चेका के मुकाबले के अलावा भारत के प्रदीप खरकेरा और ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट एडवर्ड के बीच 67 किग्रा वर्ग में छ: राउंड का मुकाबला होगा। कुलदीप ढांडा और इंडोनेशिया के एजी रोजटेन के बीच 61 किग्रा वर्ग, भारत के धमेंद्र ग्रेवाल और यूगांडा के अबासी कयोबे के बीच 91 किग्रा वर्ग, भारत के दीपक तंवर और इंडोनशिया के सुत्रीयोनो बारा के बीच 67 किग्रा वर्ग तथा भारत के राजेश कुमार और यूगांडा के मुबाकराका सेगुआ के बीच 61 किग्रा वर्ग में चार-चार राउंड के मुकाबले होंगे।
 
इन मुकाबलों को देखने वालों में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन, पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त, मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, अखिल कुमार और जितेंद्र कुमार तथा विजेन्दर के बॉलीवुड के दोस्त नेहा धूपिया और रघुराम जैसी हस्तियां भारतीय मुक्केबाज का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगी। मुकाबले के लिए राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें