पूर्व पहलवान और ओलंपियन विनेश फोगाट ने आखिरकार बड़े इंतजार के बाद हरियाणा का चुनावी दंगल जीत लिया है। गौरतलब है कि पहलवान विनेश फोगाट को कॉंग्रेस पार्टी की सदस्यता मिलने के बाद जुलाना से हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट मिला था।
इस सीट पर विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार को 59065 वोट मिले। विनेश इस तरह से करीब 6 हजार वोटों से चुनाव जीत गई।
विनेश ने पेरिस ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाने के बावजूद अधिक वजन होने के कारण पदक नहीं हासिल करने की निराशा के बाद खेल से संन्यास की घोषणा की थी।विनेश और उनके साथी पहलवान बजरंग पूनिया हाल में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
पेरिस ओलंपिक से पहले विनेश फोगाट और भारतीय जनता पार्टी के बीच में खासी खटास आ गई थी। उन्होने बृजभूषण शरण सिंह पर तो आरोप लगाए ही थे लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर भी उनको बचाने के आरोप लगाए थे।
अब वह अपना चुनावी दंगल जीत चुकी है। यह देखना होगा कि राजनीति में आने के बाद वह अपना राजनैतिक सफर कैसे तय करती हैं।