विराट ने दी भारतीय अंडर-17 टीम को शुभकामनाएं

बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (00:06 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने फीफा विश्वकप में हिस्सा लेने जा रही अंडर-17 राष्ट्रीय टीम को टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। विराट ने सोशल साइट पर एक वीडियो संदेश पोस्ट कर भारतीय फुटबॉल टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें देश को गौरवान्वित करने के लिए कहा है।

पहली बार फीफा टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहे भारत में 6 से 28 अक्टूबर तक 6 विभिन्न शहरों में विश्वकप के मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ 6 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करने उतरेगी जिसे मेजबान होने के नाते सीधे क्वालिफिकेशन प्राप्त हुआ है।
 
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में जीत दिलाने वाले विराट ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट कर उसमें फुटबॉल टीम को अपनी शुभकामना संदेश दिया है। उन्होंने लिखा कि आपको शुभकामना, हमें गौरवान्वित करें।
 
इस संक्षिप्त 15 सेकंड के संदेश वाले वीडियो में विराट ने कहा कि हमारे खिलाड़ी 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे फीफा विश्वकप में हिस्सा लेने जा रहे हैं। उनका पहला मैच अमेरिका से है। मैं उन्हें टूर्नामेंट के पहले मैच और टूर्नामेंट में आगे के मुकाबलों के लिये शुभकामनाएं देना चाहता हूं। जाओ और हमें गौरवान्वित करें। 
 
गौरतलब है कि भारत किसी भी वर्ग में पहली बार फीफा टूर्नामेंट में खेलने उतर रहा है। भारत को ग्रुप ए में शामिल किया गया है जहां उसके साथ अमेरिका, घाना और कोलंबिया की टीमें हैं। फीफा विश्वकप के मैच छह शहरों दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता और मडगांव में खेले जाएंगे। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी