मैग्नस कार्लसन से हारे विश्वनाथन आनंद, मुकाबला 1.5-2.5 से गंवाया

गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (12:03 IST)
चेन्नई। भारत के विश्वनाथन आनंद को दूसरे दौर में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा, जो 1,50,000 डॉलर इनामी चेस24 लीजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में उनकी लगातार दूसरी हार है।
ALSO READ: मैगनस कार्लसन का इंतजार बढ़ा, विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2021 तक स्थगित
पूर्व विश्व चैंपियन आनंद ने बुधवार को बेस्ट ऑफ फोर मुकाबले की पहली 3 बाजियों में नॉर्वे के दिग्गज कार्लसन को बराबरी पर रोका लेकिन अंतिम बाजी गंवाकर मुकाबला 1.5-2.5 से गंवा दिया। भारतीय दिग्गज मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर पर पहली बार हिस्सा ले रहा है।
ALSO READ: कंप्यूटर के आने के बाद शतरंज खेलने का तरीका बदल गया : आनंद
आनंद को पहले दौर में रूस के पीटर स्विडलर के खिलाफ भी इसी तरह अंतिम बाजी में हार के साथ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वे तीसरे दौर में एक अन्य पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक से भिड़ेंगे। 2 दौर के बाद कार्लसन, इसराइल के अनुभवी बोरिस गेलफेंड और स्विडलर 2-2 जीत से 6 अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
 
अनीष गिरी ने व्लादिमीर क्रैमनिक पर जीत के साथ खाता खोला जबकि दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें रूस के इयान नेपोमनियाची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी