चेन्नई। भारत के विश्वनाथन आनंद को दूसरे दौर में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा, जो 1,50,000 डॉलर इनामी चेस24 लीजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में उनकी लगातार दूसरी हार है।
आनंद को पहले दौर में रूस के पीटर स्विडलर के खिलाफ भी इसी तरह अंतिम बाजी में हार के साथ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वे तीसरे दौर में एक अन्य पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक से भिड़ेंगे। 2 दौर के बाद कार्लसन, इसराइल के अनुभवी बोरिस गेलफेंड और स्विडलर 2-2 जीत से 6 अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।