इस मैच में दिल्ली की तरफ से नवीन ने 17 अंक, मिराज ने 12, विजय ने 5, अंक जुटाए। तमिल थलाइवास की ओर से राहुल चौहान ने 14 अंक, वी अजीत कुमार ने 9 अंक हासिल किए। दिल्ली ने रेड से 32, टैकल से 8 और ऑलआउट से छह अंक जुटाए। तमिल थलाइवास की टीम ने रेड से 27, टैकल से 3 अंक हासिल किए।