कोलकाता। वीवो प्रो कबड्डी लीग के सातवें चरण के 43वें दिन सोमवार को यूपी योद्धा ने गुजरात फॉर्च्युनजाएंट्स को 33-26 से हराकर अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, रिशांक देवाडिगा और सुमित के शानदार प्रदर्शन से यूपी योद्धा ने यह जीत दर्ज की।