वीवो प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वारियर्स ने तेलुगु टाइटन्स पर 1 अंक से रोमांचक जीत

बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (21:49 IST)
जयपुर। वीवो प्रो कबड्‍डी लीग में बुधवार को बेहद रोमांचक मुकाबला बंगाल वारियर्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच खेला गया, जिसमें बंगाल वारियर्स ने 1 अंक से रोमांचक जीत दर्ज की। बंगाल वारियर्स की जीत में मनिंदर सिंह के 17 अंकों ने निर्णायक भूमिका अदा की।
 
इस जीत से बंगाल पीकेएल की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। बंगाल के 19 मैचों में 73 अंक हैं और वह दिल्ली दबंग से एक अंक आगे हो गया है। दिल्ली के 17 मैचों में 72 अंक हैं।
 
सिद्धार्थ देसाई ने टाइटन्स की तरफ से 15 अंक बनाए लेकिन इस हार से उनकी टीम की प्लेआफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। टाइटन्स के 17 मैचों में 34 अंक हैं और वह 12 टीमों की लीग में 11वें स्थान पर है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी