Pro Kabaddi League 2019: पिछड़ने के बाद पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को बराबरी पर रोका

शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (12:49 IST)
Pro Kabaddi League 2019 में 3 बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने आखिरी 5 मिनट के खेल में शानदार प्रदर्शन कर प्रो कबड्डी लीग 2019 के मुकाबले में शुक्रवार को तेलुगु टाइटंस को 42-42 की बराबरी पर रोक दिया। ALSO READ: प्रो कबड्डी लीग 2019 : हरियाणा स्टीलर्स ने रोका दिल्ली दबंग का विजय रथ, 47-25 से हराया 
रेडर प्रदीप नरवाल 17 अंक हासिल कर एक बार फिर से इस रोमांचक मुकाबले में पटना की वापसी करवाई और मैच के खत्म होने से 7 मिनट पहले पटना की टीम 8 अंक (29-37) से पिछड़ रही थी लेकिन नरवाल और कोरिया खिलाड़ी ली जंग-कुन (7 अंक) के शानदार खेल से टीम ने बराबरी कर 3 अंक हासिल किया। 
ALSO READ: प्रो कबड्डी लीग 2019 के 68वें मुकाबले में यू-मुंबा ने जयपुर को 47-21 से रौंदा 

तेलुगु टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई (12 अंक) और रजनीश (10 अंक) ने सुपर टेन किए लेकिन टीम को जिताने में कामयाब नहीं हो पाए। इस मैच के बाद पटना पाइरेट्स के पास 38 जबकि तेलुगु टाइटंस के पास 33 अंक हो गए हैं। 
ALSO READ: वीवो प्रो कबड्डी लीग में हुए रोमांचक मुकाबले 
एक अन्य मैच में पुनेरी पलटन की टीम ने बेंगलुरु बुल्स को 42-38 से हरा दिया। मैच के बाद बेंगलुरु बुल्स के 50 अंक हो गए हैं। 50 अंकों के साथ बेंगलुरु बुल्स अंक तालिका में 4 नंबर पर पहुंच गया है। जबकि पुनेरी पलटन के खाते में 42 अंक है। अंक तालिका में वह 8 नंबर पर काजिब है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी