तेलुगु टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई (12 अंक) और रजनीश (10 अंक) ने सुपर टेन किए लेकिन टीम को जिताने में कामयाब नहीं हो पाए। इस मैच के बाद पटना पाइरेट्स के पास 38 जबकि तेलुगु टाइटंस के पास 33 अंक हो गए हैं।
ALSO READ: वीवो प्रो कबड्डी लीग में हुए रोमांचक मुकाबले
एक अन्य मैच में पुनेरी पलटन की टीम ने बेंगलुरु बुल्स को 42-38 से हरा दिया। मैच के बाद बेंगलुरु बुल्स के 50 अंक हो गए हैं। 50 अंकों के साथ बेंगलुरु बुल्स अंक तालिका में 4 नंबर पर पहुंच गया है। जबकि पुनेरी पलटन के खाते में 42 अंक है। अंक तालिका में वह 8 नंबर पर काजिब है।