भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की भी हार से हुई शुरुआत

मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (17:01 IST)
जकार्ता। भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम की तरह महिला टीम की भी 18वें एशियाई खेलों में मंगलवार को हार के साथ शुरुआत हुई और उसे कजाखिस्तान से 19-36 से पराजय का सामना करना पड़ा।
 
 
इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबंग में 18वें एशियाई खेलों की शुारुआत 18 अगस्त को उद्घाटन समारोह के साथ होगी और मुकाबले 19 अगस्त से शुरू होंगे। लेकिन हैंडबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 13 अगस्त से हो गई है। पुरुष टीम को ग्रुप डी के प्रारंभिक राउंड में चीनी ताइपे से 28-38 से हार का सामना करना पड़ा था। 
 
पुरुष टीम की हार के अगले दिन महिला टीम भी पराजित हो गई। भारतीय टीम की तरफ से रिम्पी ने सर्वाधिक आठ, सुषमा ने तीन, मनिंदर कौर ने तीन, निधि शर्मा ने दो और ऋतू ने दो गोल किए। 
 
कजाखिस्तान की तरफ से अबिलदा डाना ने आठ, तंकिना ओल्गा ने छह और इलीना नताल्या ने पांच गोल किए। भारतीय महिला टीम को ग्रुप ए में चीन, कजाखिस्तान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के साथ रखा गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी